कोलकाता, 11 जुलाई। कमरहाटी के एक क्लब में, एक लड़की को टांग कर बर्बर तरीके से पीटने का वीडियो वायरल होने के मामले में स्थानीय तृणमूल नेता जयंत सिंह के एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम प्रसन दास उर्फ लाल्टू है। उसे गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया। बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के सूत्रों के अनुसार, लाल्टू से पूछताछ हो रही है।
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में, एक युवती को नग्न करके प्रताड़ित किया जा रहा था। उक्त वीडियो में लाल्टू भी शर्मनाक हरकत करता नजर आता है। हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। हालांकि, वीडियो किस तारीख का है, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।
लाल्टू की गिरफ्तारी के बाद, अब तक जयंत के कुल सात साथी इस वीडियो कांड में गिरफ्तार हो चुके हैं। बैरकपुर के पुलिस आयुक्त आलोक राजोरिया ने पत्रकारों को बताया कि जयंत के छह साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं और बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।
भाजपा ने शेयर किया था वीडियो
वायरल वीडियो में देखा गया कि एक युवती को हाथ-पैर पकड़कर लटका दिया गया और बेरहमी से पीटा गया। यह वीडियो सोमवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पश्चिम बंगाल भाजपा ने भी इसे पोस्ट किया और सरकार से त्वरित जांच और न्याय की मांग की। तृणमूल कांग्रेस ने इसके जवाब में बताया कि यह वीडियो मार्च 2021 का है और इसमें दिखाए गए आरोपित जयंत सिंह और उनके अनुयायी हैं।
पुलिस ने भी पुष्टि की कि वीडियो फरवरी-मार्च 2021 का है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि उस समय आड़ियादाह के आठ नंबर वार्ड निवासी राहुल गुप्ता के घर से मोबाइल फोन चोरी हो गया था, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। चोरी के संदेह में स्थानीय लोगों ने एक दंपति को कमरहाटी के तालतला स्पोर्टिंग क्लब में लाकर बुरी तरह पीटा था।