सिलीगुड़ी,2 जुलाई। पहाड़ पर हो रही लगातार बारिश के कारण मंगलवार को कई सड़कों को बंद कर दिया गया है। वहीं, एक बार फिर हुए भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग-10 बंद हो गया है। जिससे टूरिस्ट के साथ-साथ आम लोग विभिन्न इलाकों में फंस गए है।

प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, भूस्खलन के कारण तीस्ता से दार्जिलिंग तक का रास्ता बंद कर दिया गया है। कालिम्पोंग और पानबू सड़कों पर यातायात बंद है। गोरुबथान से मोंगपोंग सड़क की भी स्थिति काफी खराब है। सड़क कभी भी बंद हो सकती है। जोरबंग्लो-तीस्ता रोड पर तीन माइल से छह माइल के बीच भूस्खलन की भी सूचना है। इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई है।