कोलकाता, 1 जुलाई । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और विख्यात चिकित्सक डाक्टर बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि (डाक्टर्स डे) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस दिन को पूरे देश में डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, “पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और महान चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय को उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि।
उन्होंने लिखा, “बंगाल और देश के सभी डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों को “राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस” के इस विशेष अवसर पर उनकी निस्वार्थ और समर्पित सेवाओं के लिए मेरा सादर नमन और शुभकामनाएं।”
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में मेरे सहयोगियों के समर्पित समर्थन से ही हमारी सरकार पिछले 13 वर्षों में बंगाल में इस क्षेत्र में क्रांति लाने में सक्षम हुई है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज, हमारे स्वास्थ्य साथी के तहत निजी अस्पतालों में भी कैशलेस और लगभग मुफ्त इलाज, कई नए मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र और चिकित्सा सेवाएं – ये सभी स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए हमारी श्रद्धांजलि हैं। सभी के लिए स्वास्थ्य की कामना के साथ, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं!!!”