विदिशा, 16 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के करारिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से पांच लाख रुपए जप्त किए गए।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में एसएसटी और एफएसटी पॉइंट लगाकर सघन वाहन चेकिंग के लिए निर्देशित किया है जिससे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा सके। इसी परिप्रेक्ष्य में करारिया पुलिस द्वारा ग्राम सलईया के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोका एवं उसकी चेकिंग की तो उसके पास से पांच लाख रुपए मिले व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम लखन सिंह निवासी ग्राम धमखेड़ा विदिशा बताया। मौके पर एफएसटी टीम को बुलाया गया जिनके द्वारा रुपए जप्त किए गए और आगे विधि संगत कार्रवाई की जा रही है।