मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी ने छात्रों और उनके अभिभावको को दी कैंसर के बारे में जानकारी

कोलकाता, 16 अक्‍टूबर । मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी ने समाज में कैंसर के प्रति जागरुकता लाने के लिए स्‍कूलों को माध्‍यम बनाया है। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के महासचिव प्रह्लादराय गोयनका की पहल पर सोमवार को विशुद्धानंद अस्‍पताल में कैंसर जागरुकता शिविर आयोजित किया गया । शिविर में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को कैंसर के बारे में जानकारी दी गई।

मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल के कैंसर विभाग के डा खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में बच्‍चों और उनके अभिभावकों को सर्वाइकल कैंसर, मुहं और गले में होने वाले कैंसर और उससे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। डा अंकित खंडेलवाल ने  बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के बालक आसानी से सुपारी और तम्‍बाकू जैसी चीजों के सेवन के आदी बन सकते हैं और यही वे चीजें हैं जिनसे मुख का कैंसर हो सकता है।

डा खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में सर्वाइकल कैंसर के बारे में भी जानकारी दी गई। बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम टीका लगा कर की जा सकती है। कुछ ऐसी जांचें हैं जिनसे पांच साल पहले ही कैंसर होने की संभावनाओं का पता लगाया जा सकता है।

शिविर में डा अंकित खंडेलवाल के साथ डा सुनाबो घोष ने छात्रों और उनके परिजनों को जागरुक करने का काम किया। इस अवसर पर स्‍कूल के प्राचार्य और अध्‍यापक भी उनके साथ थे।