कोलकाता, 21 जून । भारत की योग परंपरा का पालन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर दुनिया भर के दो सौ से अधिक देशों में किया जा रहा है। इस मौके पर पश्चिम बंगाल में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम में शुक्रवार सुबह सैन्य कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों ने योग कर योग दिवस का पालन किया है। भारतीय सेना के हर रैंक के अधिकारी, कर्मचारी और परिवार के सदस्यों ने फोर्ट विलियम ग्राउंड और हाल में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और योग किया है। इसके लिए पारंगत योग प्रशिक्षक बुलाय गये थे।
पश्चिम बंगाल से लगी बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी अपने-अपने संबंधित तैनाती वाले क्षेत्रों और लॉर्ड सिन्हा रोड स्थित मुख्यालय में योग दिवस का पालन किया ।यहां बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बंगाल भाजपा के नेताओं ने भी जगह-जगह योग किया है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दीघा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पालन किया। यहां न्यू दीघा के पुलिस होलीडे होम पार्क में पूर्व सैनिक कर्मियों ने योग दिवस का आयोजन किया था जिसमें शुभेंदु अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने न्यू टाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक और योग कार्यक्रम में शिरकत की।
बिधाननगर के एफई पार्क में भी पार्टी की ओर से योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, मेट्रो रेलवे के मुख्यालयों में भी योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों ने विभिन्न योगासन कर योग दिवस का पालन किया है।