अलीपुरद्वार, 20 जून । लगातार बारिश के कारण हाथी हर रात फालाकाटा ब्लॉक के मुंडापाड़ा और छोटा शालकुमार गांवों में प्रवेश कर रहे हैं। जिससे पिछले कुछ दिनों में 10-12 लोगों के घर क्षतिग्रत हो गए है। हाथियों के झुंड ने घर में रखी खाद्य सामग्री खा जाते हैं। रात में श्रमिक पलंग के नीचे सोने में मजबूर है।

हाथियों के बढ़ते आंतक के कारण स्थानीय लोगों ने गुरुवार को फालाकाटा-मदारीहाट राजमार्ग बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।  प्रदर्शनकारियों का यह आंदोलन सुबह से दोपहर तक चलने से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

सूचना पर फालाकाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने बाद  पुलिस के आश्वासन पर जाम हटाया गया। फालाकाटा पंचायत समिति के वन एवं भूमि अधिकारी दीपक सरकार के कहा कि बारिश में हाथी कई इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए जंगल संलग्न इलाके के लोग चिंतित हैं।

मुंडापाड़ा और छोटा शालकुमार इलाके में हाथियों के हमलों के बारे में वन कर्मियों से बात की गई है। वन विभाग की ओर से नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।