जम्मूू, 18 जून । जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हाल ही में हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों की गतिविधि के संबंध में सुरक्षाकर्मियों ने एक जोड़े सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
अधिकारियों का मानना है कि जिले के ऊपरी इलाकों में तीन से चार आतंकवादियों का एक समूह मौजूद है।
भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 11 जून की रात को चटरगल्ला के ऊपरी इलाकों में एक संयुक्त जांच चौकी पर आतंकवादियों के हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए थे। इसके बाद बुधवार शाम को जिले के गंदोह इलाके के कोटा टॉप गांव में एक तलाशी दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
सुरक्षाकर्मियों ने डोडा जिले के जय इलाके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बताया कि तीनों में एक जोड़ा और एक किशोर शामिल है, जिन पर आतंकवादियों को भोजन उपलब्ध कराने और सुरक्षा बलों को उनकी गतिविधियों की सूचना न देने का संदेह है। तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।