ओंकार समाचार
कोलकाता, 14 अक्टूबर। पद्मभूषण सीताराम जी सेकसरिया द्वारा करीब 70 वर्ष पूर्व स्थापित एवं पिछ्ले करीब 25 वर्षो से सुदर्शन कुमार बिरला, गिरीश खेतान, राधेश्याम गोयनका(इमामी) जैसे शिक्षाविदों के मार्गदर्शन मे संचालित कोलकता के श्रीशिक्षायतन स्कूल को एजुकेशन वर्ल्ड संस्था की ओर से देश की अग्रणी बीस बालिका विद्यालयों की सूची मे शामिल कर सम्मानित किया गया।
एजुकेशन वर्ल्ड संस्था की ओर से देश भर के करीब 4200 विद्यालयों भर शैक्षणिक गुणवत्ता, खेल-कूद, सांस्कृतिक गतिविधियां, स्वच्छता, पर्यावरण, नारी सशक्तिकरण, जैसे मापदंडो के आधार पर सर्वेक्षण किया गया।
यह सम्मान दिल्ली मे,शनिवार 14 अक्टूबर को एक पांचसितारा होटल मे आयोजित भव्य कार्यक्रम मे विनोद अग्रवाल -उपमहासचिव एवं संगीता टंडन -प्रिंसिपल ने स्वीकार करते हुए, स्कूल के अध्यापको, कर्मचारियों,पदाधिकारियों, छात्राओ को इस उत्कृष्ट उपलब्धी का हकदार मानकर बधाई दी।
विनोद अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में नर्सरी से लेकर बीएड तक करीब 7400 छात्राएं श्रीशिक्षायतन स्कूल/कॉलेज में अध्ययनरत है।
विनोद अग्रवाल ने बताया कि अपनी स्थापना के करीब 70 वर्ष के कालखंड में ममता बनर्जी, ईसरजी आहलूवालिया , शारदा फतेहपुरिया , कुसुम खैमानी के अलावा कई डाक्टर, महिला उघमी,आइ ए एस,आइ पी एस ने यहां से शिक्षा ग्रहण की है।
विनोद अग्रवाल ने आगे बताया कि हाल ही मे, श्रीशिक्षायतन को टेलीग्राफ, टाइम्स , ईस्टर्न इंडिया लीडर्स मैनेजमेंट की ओर से अनेक सम्मान और पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।
संगीता टंडन के अनुसार, श्रीशिक्षायतन की छात्राओं ने तैराकी ,शतरंज, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता, चित्र कला, संगीत आदि विधाओं में क्षेत्रीय और राज्य स्तर पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर पुरस्कार हासिल किए हैं।