सिलीगुड़ी, 08 जून । सरकारी राजस्व की चोरी कर खोरीबाड़ी प्रखंड के डुमरिया नदी से खुलेआम बालू व पत्थर की तस्करी की जा रही है। माफिया सुबह-शाम ट्रैक्टर से बालू-पत्थर तस्करी का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इसके विरोध में स्थानीय निवासियों ने शनिवार सुबह खोरीबाड़ी के बुरागंज ग्राम पंचायत अंतर्गत दीवानविटा इलाके में ट्रैक्टर रोककर विरोध प्रदर्शन किया।

करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बाद जब ट्रैक्टर मालिकों और चालकों ने सीमित नियंत्रित गति से वाहन चलाने का वादा किया तो प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन बंद कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह से शाम तक सैकड़ों ट्रैक्टर ग्रामीण सड़कों से गुजरते हैं। चूंकि डुमरिया नदी में कोई लीज घाट नहीं है, इसलिए ट्रैक्टर रेत और पत्थर चोरी कर ग्रामीण सड़कों से गुजरते हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है। वहीं, बालू व पत्थर लदे ट्रैक्टरों के आवागमन से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है। बुरागंज ग्राम पंचायत के सदस्य संजीत सिंह ने पूरे मामले में प्रशासन पर उंगली उठाई है। उन्होंने कहा कि डुमरिया नदी के बालू पत्थरों को ले जाकर बाहर भंडारण किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस बालू माफियाओं की सहायता कर रही है।