हुगली, 07 जून। । चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद गुरुवार को हुगली के पांडुआ में रवि सोरेन नाम के एक भाजपा नेता का दिल का दौरा पड़ने से  निधन हो गया। फिलहाल दिल्ली में मौजूद भाजप नेता लाकेट चटर्जी ने शुक्रवार दोपहर शोक संतप्त परिवार से वीडियो कॉल पर बात की और बात करते-करते वे रो पड़ीं।

भाजपा कार्यकर्ता चुनाव के नतीजे आने के बाद ”दावत” करने की योजना बना रहे थे। लेकिन लॉकेट के हारने की खबर से रवि सोरेन बीमार पड़ गये। उनके सीने में दर्द होने लगा। उसके बाद शारीरिक स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई।

रवि सोरेन के शोक संतप्त परिवार से बात करते समय लॉकेट अपना दर्द नहीं रोक सकी। वह फूट फूट कर रोने लगी। हुगली से पराजित भाजपा उम्मीदवार ने बाद में मीडिया से कहा, ””हर बूथ के कार्यकर्ता जी जान से लड़े। फिर भी हम नहीं जीते। इस सदमे से एक जीवन चला गया। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। मैं जाकर उनसे मिलूंगी। लॉकेट ने यह भी आश्वासन दिया कि चुनाव हारने पर भी वह हुगली के लोगों को नहीं छोड़ेंगी।