कोलकाता, 7 जून । लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता हटा ली है। इसके बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सचिवालय पहुंची । अब शुक्रवार से राज्य सरकार ने अपना नियमित कार्य शुरू कर दिया है। अगले सोमवार तक राज्य प्रशासन में बड़े पैमाने पर फेर बदल हो सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले उन अधिकारियों को वापस उनकी जगह पर लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है जिनका चुनाव के दौरान तबादला कर दिया गया था। इसके अलावा चुनाव के समय विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं बाढ़, बज्रपात में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए वित्तीय मदद देने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद गुरुवार को राज्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचीं थीं। उन्होंने महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठकों की अध्यक्षता की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी आदर्श आचार संहिता के गुरुवार को हट जाने के बाद ममता पहली बार सचिवालय पहुंची थीं। चुनाव ड्यूटी से मुक्त होकर अपने पुराने पदों पर वापस आने के बाद बैठकों का सिलसिला शुरू हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों से बात की और आवश्यक निर्देश दिए हैं।