नई दिल्ली, 7 जून । विदेश मंत्रालय का कहना है कि रूस में चार भारतीय छात्रों की डूबने से हुई मौत मामले में सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय वाणिज्य दूतावास विश्वविद्यालय और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

रूस के वेलिकि नोवगोरोड में स्थित यारोस्लाव-द-वाइज़ नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे चार भारतीय छात्रों की वोल्खोव नदी में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में डूबने से मौत हो हुई थी। घटना में पांचवें भारतीय छात्र को डूबने से बचा लिया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

मंत्रालय ने कहा कि सेंट पीटर्सबर्ग में हमारा वाणिज्य दूतावास नश्वर अवशेषों की स्वदेश वापसी के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है। वाणिज्य दूतावास महाराष्ट्र के जलगांव में परिवारों और जिला प्रशासन के साथ संपर्क में बना हुआ है।