कोलकाता, 3 जून । शब्दाक्षर’ उत्तर 24 परगना जिला समिति की ओर से कोलकाता के आलमबाजार में काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ‘ दयाशंकर मिश्रा ने की। ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह प्रधान अतिथि, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन सिंह मुख्य अतिथि तथा डॉ.शाहिद फ़रोगी व गजेन्द्र नाहटा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार धानुक ने किया।
दयाशंकर मिश्रा ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। गोष्ठी में मंचासीन रचनाकारों के अतिरिक्त चन्द्र भानु गुप्त ‘मानव’, कविता साव, मुन्नी साव, राम नारायण झा, गजेन्द्र नाहटा, गौरी शंकर दास, जफ़र रायपुरी, नज़ीर राही, रामावतार ठाकुर, जय प्रकाश सिंह, रुपेश रोही, जीवन सिंह, अनुज कुमार ‘प्रेमी’, भारत भूषण शर्मा एवं नश्तर शहूदी इत्यादि ने कविता पाठ किया ।उत्तर 24 परगना ‘शब्दाक्षर’ जिला अध्यक्ष गौरी शंकर दास के धन्यवाद ज्ञापन किया।