भोपाल, 13 अक्टूबर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मीडिया में आ रहीं खबरें पूर्णत: फर्जी हैं।
सिंधिया के नई दिल्ली स्थित कार्यालय की ओर से कहा गया है कि कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा प्रसारित यह समाचार कि सिंधिया ने गुरुवार को भोपाल में पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग में विधानसभा चुनाव लड़ने से मना किया है, पूर्णतः आधारहीन व फर्जी हैं।
शुक्रवार को कुछ मीडिया में खबरें सामने आईं थीं कि सिंधिया ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। श्री सिंधिया के कार्यालय की ओर से इसी बारे में प्रतिक्रिया सामने आई है।
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अब तक सात लोकसभा सांसदों को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इनमें तीन केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल का नाम भी शामिल है। ऐसे में राज्य में लगातार शेष सांसदों को भी प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलें सामने आ रही हैं।