बलरामपुर, 29 मई । नेपाल के चिसापानी गढ़वा इलाके में बुधवार को श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। इसमें 21 श्रद्धालु घायल हो गये। घायलों में 17 लोग उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। बस में कुल 32 लोग सवार थे। सभी श्रद्धालु नेपाल के बाबा प्रभुनाथ स्वर्गद्वारी के दर्शन-पूजन के लिए जा रहे थे।

नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के मुताबिक नेपाल के चिसापानी गढ़वा के पास श्रद्धालुओं से भरी बस ब्रेक फेल होने से पलट गई। उसमें सवार 32 श्रद्धालुओं में से 21 घायल हो गए, जिसमें से 17 लोग उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेपाल के दांग जनपद के पत्रकार केसी घिमिरे के मुताबिक सभी श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई हैं। नेपाल के लमही नगर पालिका के प्रमुख योगराज चौधरी और उपप्रमुख लक्ष्मी योगी ने अस्पताल में जाकर सभी घायलों का हालचाल जाना।

घायलों में सोमई यादव (80) निवासी तुलसीपुर, परमेश्वर (55) निवासी हसनापुर, हीरालाल यादव (14) निवासी पिपरा, रोहिणी (11) निवासी पिपरा, सोमनाथ (08) निवासी पिपरा, अनमोल अली (60) निवासी बलरामपुर, ललित शर्मा निवासी बलरामपुर, सोमनाथ (06) बलरामपुर, विशाल कुमार (22) बलरामपुर, सतीश (42) देवीपाटन, कैलाश यादव (55) देवीपाटन, शिवकुमार (22) जद्दापुर, सूर्यवंश त्रिपाठी (28) हाटा, सदा अली (30) बालापुर, कुमानिशा कुरैशी (20) बालापुर, रामदेव (16) जमुरिया और एक अन्य हैं।