कोलकाता, 29 मई । न्यू टाउन के फ्लैट के सेप्टिक टैंक से मांस के टुकड़े और बाल मिलने के बाद डीएनए जांच के लिए मृत सांसद की बेटी जल्द ही कोलकाता आ सकती हैं। अगले दो दिनों के भीतर उन्हें कोलकाता आना है। अनवारुल की बेटी के डीएनए का मिलान बरामद मांस के टुकड़ों और बालों के डीएनए से किया जाएगा। अनवारुल की दो बेटियां हैं। इनमें से मुमतरीन फिरदौस डारिन ने बांग्लादेश में अपने पिता के कोलकाता में लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी।
सीआईडी ने बांग्लादेशी सांसद की हत्या के ‘किंगपिन’ और मृतक के बचपन के दोस्त अख्तरुज्जमां शाहीन समेत चार लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। बांग्लादेश खुफिया प्रमुख हारुन कोलकाता आकर सांसद हत्याकांड की जांच कर रहे हैं। हत्या की जांच के लिए बांग्लादेश के खुफिया प्रमुख रविवार को कोलकाता पहुंचने के बाद न्यू टाउन स्थित उस फ्लैट में गए, जहां हारून की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।
इस दौरान जांचकर्ताओं की एक टीम उनके साथ थी जिसमें पश्चिम बंगाल सीआईडी अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने दावा किया कि अनवारुल की हत्या ठंडे दिमाग से योजना बनाकर की गयी है