कोलकाता, 28 मई । पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता में आगामी 60 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी है। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, धारा 144 मंगलवार 28 मई से 26 जुलाई या अगले आदेश तक लागू रहेगी।
आदेश में कहा गया, “कोलकाता पुलिस आयुक्त ने आईपीसी की धारा 144 लगा दी है, जिसमें 28 मई से 26 जुलाई तक 60 दिनों के लिए या अगले आदेश तक पांच या अधिक व्यक्तियों की किसी भी गैरकानूनी सभा पर रोक लगा दी गई है। यहां बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन होने की आशंका है। इस दौरान, पांच या अधिक व्यक्तियों की किसी भी गैरकानूनी सभा पर भी प्रतिबंध रहेगा।”
पुलिस ने हालांकि स्पष्ट किया कि आदेश में कुछ भी नया नहीं है और इसे हर दो महीने में नवीनीकृत किया जाता है। यह आदेश उसी दिन लागू हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के लिए एक मेगा रोड शो निकालने वाले हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “इससे पहले रोड शो योजना मध्य कोलकाता में भी थी, लेकिन पुलिस ने घोषणा की कि जिस दिन मोदी मेगा-रोड शो करेंगे , उस दिन मध्य कोलकाता के कुछ हिस्से 28 मई से निषेधाज्ञा के तहत होंगे।