बीकानेर 12 अक्टूबर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन ने गुरूवार को बीकानेर से लालगढ़ स्टेशन तक रेल विद्युतीकरण के कार्य का निरीक्षण किया।

लालगढ़ खंड का 8.871 किलोमीटर एवं 35.33 ट्रैक किलोमीटर के रेल विद्युतीकरण कार्य के निरीक्षण के बाद विद्युत इंजन से सेक्शनल स्पीड पर लालगढ़ से बीकानेर तक स्पीड ट्रायल किया गया जो सफल रहा। राजेश मोहन ने बीकानेर से लालगढ़ के मध्य आरओबी (किलामीटर 322/17-18) तथा ओ.एच.ई. का गहनता से निरीक्षण किया। उसके बाद ओ.एच.ई. डिपो लालगढ़ का निरीक्षण किया तथा प्लांटेशन भी किया। साथ ही लालगढ़ स्टेशन के एफओबी, लालगढ़ स्टेशन परिसर, स्टेशन मास्टर पैनल तथा रिले रूम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक रुपेश कुमार, मुख्य बिजली एवं वितरण इंजीनियर जगदीश चौधरी, मुख्य परियोजना निदेशक राजेश कुलहरि, मुख्य इंजीनियर (टी) के.एल.मीना उपस्थित रहे।