कोलकाता, 27 मई । चक्रवाती तूफान रेमल के दौरान राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस खुद सड़क पर उतरे। उन्होंने टास्क फोर्स के साथ चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बात की। इसके बाद राज्यपाल ने एक ऑडियो संदेश में बंगाल के लोगों की बहादुरी की सराहना की।

राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने एक ऑडियो संदेश में कहा, ”राजभवन की टास्क फोर्स विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके लौट आई है। हम सभी को राहत है कि कोई हताहत नहीं हुआ। चक्रवात रेमल कमजोर पड़ रहा है और बंगाल के लोगों ने इस स्थिति का बहादुरी और धैर्य के साथ सामना किया है। अगर किसी मदद की जरूरत हो तो हम सतर्क हैं। राजभवन टास्क फोर्स तैयार है… मैं पश्चिम बंगाल के पूरे लोगों को उनकी एकजुटता के लिए धन्यवाद देता हूं।”
उल्लेखनीय है कि राजभवन ने रविवार शाम को जानकारी दी थी कि रेमल के कारण राजभवन पूरी रात खुला रहेगा। राज्य और केंद्रीय आपदा मोचन बलों के अलावा आम लोग भी मदद के लिए राजभवन को फोन कर सकते हैं। राजभवन की ओर से एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया था। टास्क फोर्स में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए दो एम्बुलेंस और एक विशेष चिकित्सा टीम शामिल थी।