अयोध्या, 26 मई । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने रविवार को बताया कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित कुबेर टीला पर रामायण कालीन पौधे लगाए जाएंगे। इस पर उद्यान विभाग काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि रामायण में कौन-कौन से पौधों का उल्लेख है, इस पर राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआलआई) शोध भी कर चुका है।
उन्होंने बताया कि रामायण में 150 से अधिक पौधों का उल्लेख है। उन्हीं में से ही चयन करके पौधे लगाए जाएंगे। ट्रस्ट का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को राम मंदिर के साथ-साथ परिसर में बन रहे अन्य मंदिरों का दर्शन कराया जाए। उनका कहना है कि परिसर में बन रहे सातों मंदिरों का निर्माण कार्य सितम्बर तक पूरा हो जाएगा।
नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि कुबेर टीले का काम पूरा हो चुका है, जो श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं, वे कुबेर टीले की दिशा में भी जाएं। उनका कहना है कि परिसर में स्थित अन्य मंदिरों में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को जूते और चप्पल नहीं उतारने पड़ेंगे। ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए। नंगे पैर कुबेर टीले पर जाने पर उनके साथ नाइंसाफी होगी।