अलीपुरद्वार, 26 मई । राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर राष्ट्रीय राजमार्ग-31 चौपथी संलग्न रायडक सेतु इलाके में रविवार को भीषण सड़क दुर्घटना में एक जने की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया । मृतक का नाम मनोरंजन देवनाथ और घायल का नाम दीपक मोदक है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर कामाख्यागुड़ी की तरफ से आ रहे एक टोटो को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे टोटो चालक दीपक मोदक और यात्री मनोरंजन देबनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर पड़े। स्थानीय निवासियों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल ले गए। जहां मनोरंजन देवनाथ की मौत हो गई। वहीं, टोटो चालक का इलाज अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में चल रहा है।