कोलकाता, 25 मई । पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार को हो रहे मतदान के दौरान चुनाव आयोग को राज्य भर से जमकर शिकायतें मिल रही हैं।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय से जारी बयान में बताया गया है कि मतदान शुरू होने के बाद शुरुआती चार से पांच घंटे में करीब हजार शिकायतें मिली हैं। सुबह 11:00 बजे तक कुल 954 शिकायतों की सूची बनी थी। उसके बाद 12:00 बजे तक शिकायतों की तादाद हजार को पार कर गई।

सबसे अधिक शिकायतें ईवीएम खराबी को लेकर के हैं। बाकी धांधली को लेकर सबसे अधिक शिकायतें माकपा की ओर से की गई हैं। पार्टी ने 84 शिकायतें की है जबकि भाजपा ने 82। इसके अलावा तृणमूल की ओर से केवल दो शिकायतें चुनाव आयोग के पास सुबह 11:00 बजे तक की गई थीं जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं पर धांधली के आरोप लगाए गए थे।

आयोग ने कहा है कि सभी शिकायतों को निपटाने का प्रयास किया जा रहा है। ईवीएम से संबंधित 60 फीसदी से अधिक शिकायतों का निपटान कर दिया गया है।