कोलकाता, 23 मई । लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल के खिलाफ शिकायत की है।

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ गुरुवार को चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है जिसमें आरोप लगाया गया कि कोलकाता के एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने भाजपा के चुनाव चिन्ह  वाला लोगो लगाया था। ये चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित पत्र में टीएमसी ने दावा किया कि कोलकाता में राममंदिर कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान राज्यपाल को अपने सीने पर “भाजपा का लोगो लगाए देखा गया।”

पार्टी ने लिखा है, “यह आपकी जानकारी और ध्यान में लाना है कि पश्चिम बंगाल राज्य के माननीय राज्यपाल सीवी आनंद बोस आम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। वे भाजपा के प्रचार के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।”