मुंबई, 20 मई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को यहां सपरिवार मतदान किया। दास ने वोट डालने के बाद कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। देश के 140 करोड़ लोगों का चुनाव में हिस्सा लेना गर्व की बात है। मैं इसके लिए चुनाव आयोग और देशभर में काम कर रहे सभी अधिकारियों को बधाई देना चाहता हूं। मैं प्रत्येक मतदाता से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें।
18वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 48 सीटों पर मतदान जारी है। पांचवें चरण में 695 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज के मतदान में 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 4.69 करोड़ पुरुष, 4.26 करोड़ महिलाएं और 5409 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।
पांचवें चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कुल 695 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।