48 मरीजों के होंगे निशुल्क ऑपरेशन
ओंकार समाचार
कोलकाता, 19 मई। गंगिमशन की ओर से रविवार को दो स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। ये शिविर बारासात स्थित देव आवास और सोदपुर के पानीहाटी में आयोजित किए गए। दोनों शिविरों में कुल 470 मरीजों की जांच की गई।
बारासात के वृद्धजन निवास देव आवास में लगे शिविर में कुल 70 जनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सभी की ब्लडप्रशर, ईसीजी और ब्लड शुगर जैसी जांचें निशुल्क की गई। शिविर में नेत्र परीक्षण के बाद 25 मरीजों को चश्मे दिए गए। 13 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए। इनके ऑपरेशन मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में 25 मई को निशुल्क किए जाएंगे।
सोदपुर के पानी हाटी में आयोजित शिविर में लगभग 400 मरीजों की आंखों की जांच एवं स्वास्थ्य संबंधी जांचें की गई । शिविर में आए सभी मरीजों की आंखों की जांच के साथ ही ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी आदि जांचें निशुल्क की गई। मरीजों को उनकी जरूररत के मुताबिक दवाएं निशुल्क प्रदान की गई। आंखों जांच के बाद 86 मरीजों को चश्मे दिए गए। 35 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए । इनके ऑपरेशन मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में 8 जून को निशुल्क किए जाएंगे।
गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योतिसिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इन शिविरों को सफल बनाने में डॉ.सौरव सिंह, डॉ. एम. के. रॉय, डॉ.दिनेश सिंह, डा.सी. एल. पाठक डा टी एन घोष, सोमा बसाक,पपिया दास ने सराहनीय योगदान दिया।
विधायक निर्मल घोष, वार्ड नंबर 33 के पार्षद प्रदीप बरुआ सहित अनेक गण मान्य लोगों ने शिविर का दौरा किया । विधायक निर्मल घोष और पार्षद प्रदीप बरुआ ने शिविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन और गंगामिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका का आभार व्यक्त किया ।