कोलकाता, 14 मई । पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले के मुख्य आरोपितों में से एक अनूप माझी ने मंगलवार सुबह आसनसोल में सीबीआई की एक अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उसे सशर्त जमानत भी मिल गई है। कोर्ट ने उसे सीबीआई जांच में हर तरह से सहयोग करने और निचली अदालत में चल रही सुनवाई की हर तारीख पर सशरीर हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। माझी उर्फ लाला पिछले कुछ समय से फरार था।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि  ‘‘माझी ने आज सुबह आसनसोल में एक विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।’’

कोयला घोटाला पश्चिम बंगाल में आसनसोल के आसपास कुनुस्तरिया और काजोरा में स्थित कोयला खदानों से संबंधित है। उच्चतम न्यायालय ने पहले माझी को इस शर्त पर गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था कि वह जांच में सहयोग करेगा।

सीबीआई ने मामले में 2020 में जांच शुरू की थी और 21 मई को वह आरोपपत्र दायर कर सकती है।

कथित घोटाले के सिलसिले में पहले लाला के करीबी गुरुपद माझी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गुरुपद तिहाड़ जेल में बंद है, वहीं तीन अन्य को जमानत मिल चुकी है।