रायसेन, 11 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्टेटिक सर्विलांस (एसएसटी) टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान एक कार से 21 लाख से अधिक रुपये जब्‍त किए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमति अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान सांची के पास एसएसटी टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान 21 लाख रूपए सहित 7 किलो चांदी जब्‍त की । कार चालक आकाश जैन से पूछताछ की गई तो नगद एवं चांदी के संबंध में वैध दस्तावेज ना बताए जाने के चलते कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमति अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम मुकेश कुमार मौजूद रहे।