जलपाईगुड़ी, 11 मई । मेटेली ब्लॉक में शुक्रवार देर रात एक हाथी ने दो चाय बागानों में तांडव मचाया, जिससे श्रमिकों के छह घर क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन श्रमिक बाल-बाल बच गए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात एक हाथी खरियार बंदर जंगल से निकलकर सबसे पहले बाताबाड़ी चाय बागान में घुसा,  रसद की खोज में हाथी ने तीन घरों पर हमला कर दिया।

श्रमिकों के चिल्लाने पर हाथी वहां से भागकर बगल के डांगी डिवीजन चाय बागान की कुर्ती लाइन की ओर चला गया।

वहां भी हाथी ने तांडव मचाते हुए तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं, घर में रखे रसद को चट कर सुबह वापस जंगल की ओर चला गया।

उल्लेखनीय है कि बुधवार रात भी हाथियों ने डांगी डिवीजन के चाय बागानों में चार श्रमिकों के आवासों को नष्ट कर दिया था। इधर, चाय बागान मोहल्ले में लगातार हाथियों के उत्पात से स्थानीय श्रमिक भयभीत हैं। श्रमिकों ने रात में वन कर्मियों की गश्त समेत तमाम मुआवजे की मांग की है।