काठमांडू, 10 मई। नेपाल की राजनीति में उथलपुथल जारी है। केन्द्र से लेकर प्रदेश तक की सरकारों का भविष्य अनिश्चितता की ओर बढ़ रहा है। तीन प्रदेश सरकारों के भविष्य के बारे में सुप्रीम कोर्ट आज से सुनवाई करने जा रहा है।
कोशी प्रदेश में एक साथ दो मुख्यमंत्री होने के कारण संवैधानिक संकट पैदा हो गया है। एक मुख्यमंत्री के इस्तीफा के बिना दूसरे मुख्यमंत्री को शपथग्रहण कराए जाने के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है, जहां आज सुनवाई होने की संभावना है। पूर्व मुख्यमंत्री केदार कार्की ने नए मुख्यमंत्री हिक्मत कार्की सहित प्रदेश के राज्यपाल के खिलाफ याचिका दायर की है।
इसी तरह गण्डकी में नई सरकार गठन के खिलाफ विपक्षी नेपाली कांग्रेस ने इसे असंवैधानिक बताते हुए रिट दायर की थी। दरअसल, गण्डकी में सदन में बहुमत के दौरान स्पीकर का भी वोट मिलाकर बहुमत साबित किया गया है, जबकि सुप्रीम कोर्ट के एक पुराने फैसले के मुताबिक स्पीकर का वोट बहुमत साबित करने के दौरान नहीं गिना चाहिए था। इस मामले पर भी आज सुनवाई होनी है। गण्डकी में कांग्रेस की सरकार को हटाकर एमाले के मुख्यमंत्री ने बहुमत साबित कर लिया है।
कोशी और गण्डकी के अलावा सुदूर पश्चिम प्रदेश में भी नए मुख्यमंत्री नियुक्ति का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इस प्रदेश में किसी और नेता ने मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन राज्यपाल ने किसी और नेता को ही मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया था। इस मामले की सुनवाई भी आज कोर्ट में होने की संभावना है।