कोलकाता, 3 मई। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला।
मोदी जब रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उनका ध्यान एक साधु पर गया जो हजारों की भीड़ के बीच रुद्राक्ष की माला पकड़े हुए थे। मोदी ने साधु से कहा कि आप मेरे लिए प्रसाद लेकर आए हैं। इसके बाद उन्होंने साधु के सामने खड़े कैमरामैन से बोले कि वह प्रसाद लेकर मुझे दे दीजिए। उन्होंने फिर साधु से कहा कि आप परेशान मत होइए, आपका प्रसाद मुझे मिल जाएगा।
मोदी ने साधु से कहा कि आप काफी देर से हाथ ऊपर किए खड़े हैं, ऐसे में आप थक जाएंगे। इस उम्र में आप इतना आशीर्वाद दे रहे हैं। मैं यहां से आपको प्रणाम करता हूं। पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर साधु का अभिवादन किया , जिस पर साधु ने भी हाथ जोड़ कर उनको प्रणाम किया ।