ओंकार समाचार
कोलकाता, 2 मई। बीकानेर के शास्त्रीय गायक अस्मित व्यास का चयन देश के प्रमुख शास्त्रीय संगीत संस्थान ITC SRA कोलकता मे रिसर्च स्कोलर के रूप में हुआ है ।
यहां अस्मित अपनी तालीम सुविख्यात कलाकार पद्मभूषण पंडित अजय चक्रवर्ती के सानिध्य में जारी रखेंगे। आईटीसी एसआरए में देश के सभी प्रमुख घरानों के गुरु द्वारा गुरुशिष्य परंपरा के अंतरगत शिक्षा दी जाती है। अस्मित शास्त्रीय संगीत के एक उभरते कलाकार हैं तथा पिछले 14 साल से संगीत की शिक्षा ले रहे हैं। अस्मित ख्याल, भजन, ठुमरी, लोक संगीत आदि में सैंकड़ों पुरस्कार जीत चुके हैं। इससे पहले अस्मित को भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय एवं एनसीपीएस मुंबई से भी छात्रवृत्ति मिल चुकी है।