कोलकाता। 30 अप्रेल। शब्दाक्षर’ की छत्‍तीसगढ़ प्रदेश इकाई की ओर से रविवार को रायपुर के वृंदावन हॉल में  काव्‍यगोष्‍ठी का आयोजन किया गया।

काव्य गोष्ठी मे नीलिमा मिश्रा, दिलीप बरवंडकर,  शकुंतला तरार, चंद्रकांता अग्रवाल ,नीलम शुक्ला, गोपाल शुक्ला, आलिम नकवी, सुरेन्द्र रावल, सुरेश तिवारी, रामेश्वर शर्मा, ब्रिगेडियर प्रदीप यदु, मंजू यदु, कल्पना यादव, चंद्रकला त्रिपाठी, अमृता शुक्ला, छविलाल सोनी, के पी सक्सेना, साधना सक्सेना, लतिका भावे, आलिम नकवी, आर डी अहिरवार, आरिफ, विजया, लतिका भावे, जाया भावे, सिद्धार्थ श्रीवास्तव  ने अपनी रचनाएं पेश की।संचालन प्रज्ञा त्रिवेदी ने किया

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता शायर एवं गीतकार राजेश जैन ‘राही’ ने की। शायर सुखनवर हुसैन कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में दीप प्रज्वलन के पश्‍चात किरण वैद्य ने सरस्वती वंदना पेश की। शब्दाक्षर की प्रदेश अध्यक्ष नीता श्रीवास्तव ने स्‍वागत भाषण दिया। प्रदेश साहित्य मंत्री मधु सक्सेना ने मंचासीन अतिथियों का परिचय दिया। प्रचार मंत्री मीना शर्मा ने ‘शब्दाक्षर’ संस्था का परिचय दिया।

अंत में ‘शब्दाक्षर’ के प्रदेश  उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।