हिंगलाज, 29 अप्रैल। पाकिस्तान स्थित हिंगलाज मंदिर की तीर्थयात्रा रविवार को संपन्न हो गई। आयोजकों के अनुसार शुक्रवार को शुरू हुई तीर्थयात्रा में एक लाख से अधिक हिंदू श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

एक पहाड़ के शीर्ष पर स्थित हिंगलाज माता मंदिर की तीर्थयात्रा के दौरान हजारों की संख्या में हिंदू श्रद्धालु सैकड़ों सीढ़ियां चढ़कर माता के दर्शन पूजन करने जाते हैं। प्राचीन मंदिर के दर्शन पूजन के तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में पाकिस्तान स्थित हिंदू दर्शन करने जाते हैं। ज्ञात रहे कि मुस्लिम-बहुल पाकिस्तान में 44 लाख हिंदू रहते हैं, जो आबादी का केवल 2.14 प्रतिशत हिस्सा है। हिंगलाज माता मंदिर उन कुछेक हिंदू धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां हर साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री जुटते हैं। मान्यता के अनुसार हिंगलाज माता मंदिर उस स्थान पर है जहां माता सती के अवशेष धरती पर गिरे थे।

मंदिर के सबसे वरिष्ठ पुजारी महाराज गोपाल ने कहा, यह हिंदू धर्म में सबसे पवित्र तीर्थयात्रा है। जो भी इन तीन दिन के दौरान मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करता है वह सभी पापों से मुक्त हो जाता है।