मुरैना, 10 अक्टूबर। मध्यप्रदेश की मुरैना जिला पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा और कारतूस जब्त किए हैं।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुरैना कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में हिंसा फैलाने और चुनाव को प्रभावित करने के लिये अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा लेकर दिमनी और अम्बाह विधानसभा के क्षेत्र में समाजकंटकों को देने के लिये लाये हुए हैं। पुलिस ने बताए गए स्थान आमपुरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकल पर सवार दो लोगों को रोका और उनके बैगों की तलाशी ली। इस दौरान छह पिस्टल, 14 देशी कट्टे और कारतूस मिले। पुलिस ने दोनों आरोपियों रविन्द्र कुशवाह और गजेंद्र को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे इन हथियारों को राज्य के बुरहानपुर क्षेत्र से लेकर यहां आए थे और इन्हें अम्बाह और दिमनी विधानसभा क्षेत्र में खपाने ले जा रहे थे। आरोपी एक पिस्टल बुरहानपुर से बीस हजार रुपए की खरीदकर लाते और उसे यहां तीन गुना तक कीमत पर बेचते थे।