जलपाईगुड़ी, 25 अप्रैल । जिले के चालसा रेंज और डायना रेंज के वन कर्मियों ने एक वाहन से लाखों रुपए की सागवान की लकड़ी जब्त की है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात चालसा रेंज के वन कर्मियों को सागवान की लकड़ी की तस्करी की सूचना मिली। वन कर्मी नागराकाटा के खुनिया इलाके में छिप कर बैठ गए। एक छोटा वाहन नागराकाटा से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चालसा की ओर तेजी से बढ़ रहा था, वन कर्मियों ने वाहन का पीछा किया। महाबारी इलाके में अचानक वाहन रुका और ड्राइवर समेत दो लोग कूद कर भाग गए।
वाहन की तलाशी लेने पर भारी संख्या में सागवान की लकड़ी बरामद हुई। बाद में सागवान की लकड़ी लदे वाहन को चालसा रेंज कार्यालय लाया गया।