कोलकाता/चंडीगढ़ 9 अक्टूबर। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने कहा कि खेल गतिविधियां हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। वह चंडीगढ़ के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एआईएफटीपी प्रीमियर लीग मैचों का उद्घाटन कर रहे थे।

ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज घीया और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण जैन ने टीम का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने और एआईएफटीपी प्रीमियर मैच में केएल गोयल ट्रॉफी जीतने के लिए सेंट्रल जोन के चेयरमैन संदीप अग्रवाल को बधाई दी है। उन्होंने मैच में उपविजेता रहने पर दक्षिणी क्षेत्र टीम के अध्यक्ष जी भास्कर को भी बधाई दी। इसका सफल आयोजन एडवोकेट संदीप गोयल की अध्यक्षता में किया गया।

चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किये। शतरंज, कैरम और बैडमिंटन में टूर्नामेंट जीतने के लिए भी स्मृति चिन्ह (मेमेंटो) दिए गए। जैन ने बताया कि एआईएफटीपी द्वारा पहली बार खेल टूर्नामेंट आयोजित किए गए और इतनी बड़ी सफलता से फेडरेशन की जीवंतता का पता चलता है। आंचल गोयल, अनिल माथुर, समीर जानी, विनायक पाटकर, परदोश पटनायक, अनुज बंसल, बासुदेब चटर्जी, अश्विन आचार्य, नितीश बंसल, वरिंदर शर्मा, विनीत गांधी, शमन जैन, आदर्श वीर सिंह, विवेक शर्मा, राम बंसल, अभय शर्मा, ऋषभ सिंगला, जसजीत ढींडसा, अरविंद मिश्रा और अन्य ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सक्रिय भूमिका निभाई। जोन चेयरमैन ओपी शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।