सिलीगुड़ी, 22अप्रैल । प्रधाननगर थाने की पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम अर्जुन प्रसाद है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर प्रधाननगर थाने की पुलिस ने एक नंबर वार्ड के राजेंद्रनगर इलाके से एक युवक को पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने पर एक आग्नेयास्त्र और तीन ताजा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, आरोपित अपराधी है।