कोलकाता 9 अक्‍टूबर । मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की ओर से दुर्बार महिला समन्‍वय समिति और कार्किनोज के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में यौनकर्मियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में 300 से अधिक महिलाओं ने हिस्‍सा लिया।

शिविर में डा अख्‍तर जावेद , डा अंकिता, डा शुभ्रा, दुर्वार महिला समन्‍वय समिति की निदेशक अंगना साहा की सेवाएं सराहनीय रही।

कार्यक्रम में वरिष्‍ठ समाज सेवी जगमोहन बागला ने शिविर में सेवाएं देने वाले चिकित्‍सकों और कार्यकर्ताओं को धन्‍यवाद दिया। प्रदीप मजूमदार ने शिविर के आयोजन के लिए मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि सोसायटी ने इस इलाके में शिविर लगा कर सराहनीय कार्य किया है। मनोज पाराशर ने कहा कि यहां इस शिविर का आयोजन बहुत ही जरूरी था। महिलाओं को कैंसर के बारे में जागरुक कर मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। दुर्वार महिला समन्‍वय समिति की निदेशक अंगना साहा ने कहा कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की यह पहल सराहनीय है। एड्स की तरह ही कैंसर से बचाव के लिए भी उपाय करने जरूरी है।