मुंबई, 20 अप्रैल। मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) की टीम ने शनिवार को मुंबई के मलाड, वसई और कुर्ला में छापेमारी कर 1.32 करोड़ रुपये की हेरोइन और मेफेड्रोन के साथ सात लोंगो को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन एएनसी की टीम कर रही है।

एएनसी के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के मादक द्रव्य निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) ने मलाड, वसई और कुर्ला में छापेमारी की। उन्होंने कहा कि मलाड में पहली छापेमारी के दौरान, एएनसी ने 1.24 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की और चार लोगों को गिरफ्तार किया जबकि तीन अन्य को बाद की छापेमारी में पकड़ा और उनके कब्जे से 12 लाख रुपये की मेफेड्रोन जब्त की गई। इसी तरह एएनसी ने अन्य ठिकानों पर छापा मारकर मादक पदार्थ बेचने वाले चार अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।