कोलकाता, 20 अप्रैल । कोलकाता के कांकुड़गाछी में बंगाल केमिकल के पास फुटपाथ पर कार पलटने से घायल दो बच्चों में से एक की अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार सुबह जैसे ही बच्चे की मौत की सूचना मिली, स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आये। उन्होंने कुछ देर तक सड़क पर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया है।
शुक्रवार दोपहर एक नीली कार तेज रफ्तार की वजह से नियंत्रण खोकर कांकुड़गाछी में बंगाल केमिकल के पास फुटपाथ पर चढ़ गई थी। उस वक्त कुछ बच्चे फुटपाथ पर खेल रहे थे। इस घटना में दो बच्चों समेत कुल तीन लोग घायल हो गये। दोनों बच्चों की हालत गंभीर थी। इनमें अंकित साव नामक छह वर्षीय बच्चे की शनिवार सुबह मौत हो गयी। दूसरी घायल बच्ची रिया घोष का अभी भी एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह छह साल की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार अभिषेक सुल्तानिया नाम का शख्स चला रहा था। पुलिस ने उसे शुक्रवार को पकड़ लिया। कार उसके पिता के नाम पर खरीदी गई थी। अभिषेक ने कहा कि गाड़ी चलाते वक्त उसे नींद आ गई थी। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा लगाई गई है। कार भी जब्त कर ली गई है।अ
शनिवार को विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद भी बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया बुझाया कर शांत किया ।