गाजा, 09 अक्टूबर। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संघर्ष के कारण गाजा पट्टी में रह रहे 1,23,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। यह जानकारी मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने दी।

ओसीएचए ने एक बयान में कहा कि रविवार रात 9 बजे तक, गाजा से 1,23,538 फिलिस्तीनी विस्थापित हो चुके थे।

उल्लेखनीय है कि हमास ने इजरायल पर शनिवार सुबह गाजा पट्टी से रॉकेट हमला किया। इजरायली सेना के अनुसार हमास ने इजरायल पर 3,000 से ज्यादा रॉकेट दागे और हमास के दर्जनों लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल के सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की।

उसके बाद इजरायली सेना ने दक्षिणी क्षेत्रों में अपने सैनिकों को भेजा और गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला करना शुरू कर दिया। इस संघर्ष में दोनों पक्षों में सैकड़ों के मरने और हजारों के घायल होने की रिपोर्टें हैं।

इजरायली सरकार ने रविवार को घोषणा की कि देश आधिकारिक रूप से युद्ध में प्रवेश कर चुका है।