कोलकाता, 17 अप्रैल। लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को शुरू होगा। पहले चरण का मतदान कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में होना है। चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उस दिन कूचबिहार में रहने का फैसला किया है।

राजभवन सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल सीवी आनंद बोस गुरुवार सुबह उत्तर बंगाल का दौरा करेंगे। वहां शुक्रवार को कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में मतदान होना है, इसलिए राज्यपाल स्वयं सुरक्षा की जांच करेंगे। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से चुनाव आयोग की ओर से वहां दो विशेष पर्यवेक्षक रखे जा रहे हैं, फिर भी आनंद बोस चुनाव के दौरान कूचबिहार में रहकर मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।