ओंकार समाचार
कोलकाता , 8 अक्टूबर। श्रीमद्भागवत कथा पुराण का प्रत्येक श्लोक श्रीकृष्ण का घर है।इनमें हम भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन कर सकते हैं। भगवान के नाम में जितना डूबोगे उतना ही जीवन सुन्दर होगा। श्रीमद्भागवत कथा बार-बार पीने लायक है क्योंकि यह कथा अमृत है।
नारद की प्रेरणा से वेदव्यास ने श्रीमद्भागवत कथा पुराण लिखे तभी उन्हें तृप्ति मिली,आनंद आया। किसी संत या महात्मा की प्रेरणा और सानिध्य मिलने पर ही मनुष्य का ईश्वर से संबंध स्थापित होता है।मनुष्य का परम धर्म है ईश्वर के चरणों में अहैतुकी अनुराग का हो जाना।भगवान से भगवान को छोड़कर कुछ नहीं मांगना चाहिए। भगवान और भगवान की कथा में प्रेम हो जाएगा तो संसार से विरक्ति हो जाएगी।
सनातन धर्म में भगवान के चौबीस अवतार के रूप आदि पुरुष, चार सनत कुमार, आदि वराह, नारद,नर-नारायण,कपिल मुनि,दत्तात्रेय, यज्ञनारायण, ऋषभदेव, पृथु ,मत्स्य, कच्छप,धनवंतरी,मोहनी,नृसिंह, हयग्रीव, वामन,परशुराम, व्यास,राम, बलराम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतरित हुए।
भगवान के अवतारों की लीलाओं में किसी प्रकार संशय नहीं करना चाहिए। संतों का मानना है कि किसी महापुरुष में ईश्वरीय कृपा और कार्य दिखे तो समझना चाहिए कि वह महापुरुष भगवान का अवतार है।
अपने भक्तों की रक्षा के लिए भगवान को नर्क में जाना पड़ता है तो वे जाते हैं।उत्तरा के गर्भ में भगवान श्रीकृष्ण परीक्षित की रक्षा करते हैं। विपत्तियां जीवन में आती है ताकि आदमी को बड़ा होने का मौका देती है।विपत्तियां आने पर ही आदमी आगे बढ़ता है।ये बातें गौ कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा पर प्रवचन करते हुए गणपति राजेश सभागार में कहीं।
मालूम हो कि यह श्रीमद्भागवत कथा सुरभि सदन गौशाला के निर्माण, विकास और संचालन हेतु आयोजित की गई है।कथा को सफल बनाने में ट्रस्टीगण मुरारीलाल दीवान, चम्पालाल सरावगी,बनवारीलाल सोती,सत्यनारायण देवरालिया, बृजमोहन गाड़ोदिया, बालकिसन बालासरिया,विश्वनाथ सेकसरिया, प्रेमचंद ढांढनिया, कृष्ण कुमार छापड़िया,राजेन्द्र प्रसाद बुबना,बालकिसन नेवटिया अरुण केडिया व स्वागत समिति के सदस्य प्रकाश केडिया,विनोद केडिया,रामस्वरूप गोयनका,राहुल दीवान, संजय मस्करा,रमेश अग्रवाल, सोनू पोद्दार, विनय मस्करा,प्रणव नेवटिया सहित अन्य सदस्य सक्रिय रहे।इस अवसर पर राधेश्याम गोयनका, सज्जन सिंघानिया, नीलम नेवटिया, श्रीराम अग्रवाल ,बलदेव केडिया,शशि-दुर्गा प्रसाद पोद्दार,तारा गोयनका,शशि चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।