आसनसोल, 15 अप्रैल। पश्चिम बर्दवान जिला अंतर्गत चिनाकुड़ी गांव में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रमुख अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम उमाशंकर चौहान है।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि उमाशंकर चिनाकुड़ी रेलगेट के पास अपने कार्यालय में बैठे थे। उसी समय बदमाशों ने कार्यालय में शीशे की खिड़की से उन पर कई राउंड गोलियां चलाईं जिसकी वजह से उनकी जान चली गयी।
सूत्रों के अनुसार, उमाशंकर चौहान माइक्रोफाइनेंस संस्था के प्रमुख अधिकारी थे। वह रविवार को ही चेन्नई से लौटे थे। वे सोमवार को कुल्टी के चिनाकुड़ी स्थित संस्था के कार्यालय में बैठे थे। करीब साढ़े 11 बजे एक युवक वहां पहुंचा। उसके चेहरे पर तौलिया बंधा हुआ था। उसने संस्था के रिसेप्शन पर उमाशंकर से मिलने की कोशिश की। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने बैठक के लिए पहले से अपॉइंटमेंट लिया था। युवक ने कहा कि समय पहले ही ले लिया गया है। माइक्रोफाइनांस एजेंसी कर्मी ने युवक को इंतजार करने को कहा।
आरोप है कि उसी वक्त एक बदमाश ने ऑफिस की शीशे वाली खिड़की के बाहर से उमाशंकर पर फायरिंग कर दी और भाग निकला। उमाशंकर लहूलुहान होकर गिर पड़े। घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना की खबर पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आफिस के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अक्टूबर महीने में चिनाकुड़ी में एक और ब्याज व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शंभूनाथ पंडित की हत्या के ठीक छह महीने बाद इस घटना के बाद से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।