650 मरीजों की जांच, 70 के होंगे ऑपरेशन , 340 को दिए चश्मे,
ओंकार समाचार
कोलकाता, 8 अक्टूबर । मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता की ओर से रविवार को तीन स्थानों पर निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। तारकेश्वर की कल्पतरू सोसायटी के सहयोग से शाहपुर में, बांग्ला नव दिशा के सहयोग से राजारहाट गोपालपुर के नागलपोटा में
और मारवाड़ी युवामंच के सहयोग से बैद्याबटी में इन शिविरो का आयोजन किया गया।
शिविरों में कुल 650 मरीजों की जांच की गई । 340 मरीजों को चश्मे प्रदान किए गए। 70 मरीज ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए। शेष मरीजों को जरूरत के मुताबिक दवाएं दी
गई। जो मरीज ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए उनके ऑपरेशन मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में निशुल्क किए जाएंगे।
शिविर संयोजक अजय दिवाकर ने बताया कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इन शिविरों को सफल बनाने में डॉक्टर कबीर अहमद, डॉक्टर मलाई दास, डॉक्टर सुकांतो राय, डॉक्टर शंकर मंडल और डॉक्टर शमीम का योगदान सराहनीय रहा।
अजय दिवाकर ने बताया कि राजारहाट गोपालपुर के विधायक तापस चटर्जी ने कैंप का अवलोकन किया। हरवा विधानसभा क्षेत्र के भूमि संस्कार मंत्री ए के फराद ने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की सेवाओं का भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी राजारहाट चकला क्षेत्र में कई वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। फराद ने शिविर के आयोजन के लिए मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रधान सचिव प्रहलाद राय गोयनका का आभार व्यक्त किया।