ओंकार समाचार
कोलकाता, 10 अप्रेल । आनंद धारा इंटरनेशनल के सहयोग से प्रज्ञान फाउंडेशन की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य, उपचार और खुशी विषय पर 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक द टेंपल ऑफ हीलिंग प्रज्ञान भवन में सेमिनार का आयोजन किया गया।
प्रज्ञान फाउंडेशन के निदेशक डॉ. एस.के. अग्रवाल ने कहा कि सेमिनार का आयोजन सभी क्षेत्रों के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए किया गया। सेमिनार में 7 चरण आनंद धारा ध्यान, 12 सूत्रीय जीवन शैली चिकित्सा कार्यक्रम, योग, प्राणायाम, ध्यान आदि के बारे में जानकारी दी गई। सेमिनार में इन सबका व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया।
डॉ. कृष्णार्जुन मुखर्जी, डॉ. नमिता चक्रवर्ती, डॉ. कुणाल क्र. अधिकारी, डॉ. सत्य नारायण गंगोपाध्याय, सुश्री बिथिका चक्रवर्ती, जयंत कुमार दास, सुश्री तापती गांगुली, सुश्री स्वप्ना मोहोलानाबिस, सुश्री अर्चना धारा, सुश्री प्रियदर्शनी चंदा, सुमित रे, सुशील शाह, तापस साहा, अमित मुखर्जी, सुश्री बीना कुरोसिया, सुश्री नमिता साहा, सुश्री चंद्रा चटर्जी, सुश्री मधुमिता गांगुली, अनीता साहा और कई अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। से कार्यक्रम की संयोजक सुश्री प्रीति शर्मा तथा सुश्री अमीषा रॉय थीं।