गौरैया घोंसलों, पक्षी दाना पात्रों, परिण्डों, जल कुंडियों का निशुल्क वितरण
उदयपुर, 9 अप्रैल, शहरीकरण ने गौरैया सहित विविध स्थानीय पक्षियों के आवास व भोजन को गंभीर आघात पंहुचाया है। ऐसे में पक्षी दाना पात्र, परिंडे व घोंसले लगाकर हर नागरिक पक्षी मित्र व संरक्षक बनें।
यह विचार प्रसिद्ध पक्षी संरक्षक , जीव दया व पर्यावरण सुरक्षा प्रेरक , भोपा की भागल ,राजसमंद के शिक्षक कृष्ण गोपाल गुर्जर ने विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित पक्षी मित्र अभियान कार्यक्रम में व्यक्त किए।
कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद यूथ क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, वि.भ. प्रकृति साधना केन्द्र, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि तथा सक्षम संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर गुर्जर व प्राथमिक कक्षाओं के उनके विद्यार्थी नारायण व तरुण ने उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को गौरैया घोंसला, पक्षी दाना पात्र , परिंडा, जल कुंडी का सेट भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक कृष्णगोपाल व उनके ग्रामीण विद्यार्थी पक्षी संरक्षण सामग्री का निशुल्क वितरण करते हैं। वे हजारों की संख्या ने इनका निशुल्क वितरण कर चुके हैं।
कार्यक्रम में पक्षीविद विनय दवे, प्रो आर एल श्रीमाल, पर्यावरण प्रेमी अमित शर्मा, मयूरध्वज सिंह, राकेश सुथार, रघुवीर सिंह, सुधीर कुमावत ने भी विचार व्यक्त किए । प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने नीम की कोंपल, काली मिर्च व मिश्री भेंटकर गुर्जर का सम्मान किया , विभागाध्यक्ष जे पी श्रीमाली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।