कोलकाता, 05 अप्रैल । राशन वितरण घोटाला मामले में छापेमारी करने गए ईडी अधिकारियों पर हमले के मास्टरमाइंड शेख शाहजहां दावा है कि वह निर्दोष है।

उसने कहा है कि उसके खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही है और बेबुनियाद बातें की जा रही हैं। गुरुवार को उसकी कोर्ट में पेशी हुई थी जहां से ईडी की हिरासत में भेजा गया है। इसके बाद शुक्रवार को उसे चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया जहां मीडिया कर्मियों को देखकर उसने कहा कि भाजपा के दलाल मेरे खिलाफ बेबुनियाद अफवाह उड़ा रहे हैं।

शाहजहां को शुक्रवार सुबह मेडिकल जांच के लिए जोका ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। सीजीओ से निकलने बाद शाहजहां को पत्रकारों के सवालों का सामना करना पड़ा। उससे उसकी बेटी के नाम की कंपनी के जरिए मनी लांड्रिंग के बारे में सवाल पूछा गया तो उसने कहा कि यह पूरी तरह से झूठ है।

शाहजहां की बेटी सबीना, सबीना एंटरप्राइजेज नाम से मछली प्रसंस्करण कंपनी चलाती हैं। आरोप है कि उस कंपनी के खाते से 137 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। इसके जरिए ब्लैक मनी को व्हाइट किया गया है।