जम्मू, 02 अप्रैल  लद्दाख के ज़ुर्सर में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ में फंसे आईटीबीपी के चार वाहनों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के प्रोजेक्ट हिमांक की एक टीम ने मंगलवार को बचाव अभियान चलाकर एक बड़ी आपदा को टाल दिया है।

लेह स्थित रक्षा प्रवक्ता ने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि आईटीबीपी संकट कॉल का जवाब देते हुए बीआरओ की टीम ने ज़ुर्सर में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर फंसे चार वाहनों को बचाने के लिए चरम मौसम में संसाधन जुटाए, जिससे एक आपदा टल गई। अधिकारी ने कहा कि यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि चार वाहनों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कितने जवान वाहन में यात्रा कर रहे थे।